भीलवाड़ा । गरिमा प्रॉजेक्ट के तहत झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो के अंतर्गत महावीर इंटरनैशनल क्वींस ने सेठ मुरलीधर मानसिंगका राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय काशीपुरी में बाटे सेनेटरी पैड नैपकिन ।महावीर इंटरनैशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना क्वींस की सरक्षिका साधना भंडारी ने बालिकाओ को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी अध्यक्षा किरण बापना ने बताया कि महावीर इंटरनैशनल अपैक्स जयपुर द्वारा प्राप्त सैनिटरी पैड्स नैपकिन समय समय हमारी संस्था द्वारा सभी जगह वितरित किए जाते हैं ।उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया एवं सह मंत्री दीपिका पाटनी ने बताया कि बालिकाओं में माहवारी के किसी भी समस्या के बारे में खुलकर अपनों को बतानी चाहिए तभी उस समस्या का निदान मिल सकता है और हम अपने आपको स्वस्थ रख सकते है कार्यकारिणी सदस्य नीरा मेहता मैना शिशोदिया ने प्लास्टिक से होने वाले नुक़सान एवं मासिक धर्म में होने वाले सावधानियों के बारे में बताते हुए नैपकिन्स का किस तरह से उपयोग एवं निस्तारण करना चाहिए बताया विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा लढ़ा ने बालिकाओ को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए उपस्थित विद्यालय की अध्यापिका विजया शर्मा अलका ने क्वींस की सदस्य तरुणा घीया, गरिमा रांका ,शीतल सोनी,पूजा जैन ,इंदु बम्ब एवं सभी बहनो के नेक कार्य की सराहना की ।