ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान कांग्रेस में बड़े बदलाव के तहत पार्टी हाईकमान ने कुछ नेताओं का निष्कासन वापस ले लिया है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र भेजकर यह आदेश जारी किया।
जारी आदेश में कोंग्रेस पार्टी के चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के निवर्तमान सभापति संदीप शर्मा का निष्कासन रद्द किया जिससे उनकी पार्टी में वापसी हुई।
रंधावा ने अपने आदेश मे लिखा कि “राज्य अनुशासन समिति की अनुशंसा पर इनका निष्कासन पार्टी हित में तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।”
शर्मा की पार्टी में वापसी होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में काफी उत्साह है, शर्मा का स्वागत कर उनका मुंह मीठा करवाकर बधाइयां दी।
पार्टी के इस फैसले के बाद अब जिले एवं प्रदेश कांग्रेस में सक्रियता बढ़ेगी।


