Homeभीलवाड़ासंदिग्ध बोलेरो सवारों ने दिखाया चाकू, पैसे की मांग की — थानाधिकारी...

संदिग्ध बोलेरो सवारों ने दिखाया चाकू, पैसे की मांग की — थानाधिकारी ने जताई वारदात की आशंका

बिजौलिया । बिजौलिया के सलावटिया क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई है। थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि बुधवार रात सलावटिया कट पर खड़े एक डंपर के चालक के पास एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी में सवार करीब 5 लोग उतरे, जिनमें से एक ने चालक को चाकू दिखाकर पैसे की मांग की। डंपर चालक के पास पैसे नहीं होने पर संदिग्ध युवक उसे धमकाते हुए वापस बोलेरो में सवार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक सफेद शर्ट में थे, जबकि दो अन्य ने हरे और नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी। बोलेरो बिना नंबर की थी, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। थानाधिकारी लोकपाल सिंह के अनुसार, इन संदिग्धों के इरादे आपराधिक प्रतीत हो रहे हैं। बोलेरो सवार युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और सभी नाकों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोकपाल सिंह ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई बिना नंबर की बोलेरो या संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते संभावित वारदात को टाला जा सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES