राजेश कोठारी
करेडा। थाना क्षेत्र के चावंडिया ग्राम पंचायत के डागं का खेडा गावं में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वहीं परिजनो ने हत्या का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार डागं का खेडा निवासी जगदीश पिता मांगी लाल कुमावत मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल से खेत पर गया जो काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनो ने फोन किया मगर फोन बंद आने से परिजन खेत पर गए तो गावं के बाहर तालाब व सरकारी कुए के बीच मे वह औंधे मुहं गिरा मिला व कुछ दूरी पर बाइक मिली घटना की सूचना पर देर रात एस आई रेवत सिंह जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और शव को करेडा मोर्चरी मे रखवाया वही घटना की जानकारी मिलते ही बडी सख्या मे ग्रामीण पुलिस थाना के बाहर जमा हो गए। जहा मृतक के पिता ने रिपोर्ट देते हुए हत्या का आरोप लगाया व निष्पक्ष की जाच की मांग की ।



