भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना पुलिस ने शारदा चौराहे के पास स्थित एक फर्नीचर हाउस के पीछे संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिलने के बाद दबिश दी जहां से तीन महिला और तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की 100 फिट रोड पर स्थित एक फर्नीचर हाउस के पीछे मकान में संदिग्ध गतिविधियों होने की लगातार शिकायत मिल रही थी । जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रतापनगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका के नेतृत्व में टीम में शामिल भारती मीणा, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, रश्मि कंवर और राजकुमार ने मौके पर दबिश दी । घर के अंदर तीन महिला और तीन युवक मिले जिनसे पूछताछ की गई संतोषप्रद जवाब नही देने और मामला संदिग्ध लगाने के बाद तीनों महिला और आरोपित 30 वर्षीय पंकज पुरोहित निवासी भंडारी टॉवर के पीछे सांगानेरी गेट, 23 वर्षीय भैरू लाल रैगर निवासी धूमडास थाना सदर और 26 वर्षीय संजय खारोल निवासी बोरड़ा थाना पुर को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया ।