राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए।
एस आई रेवत सिंह ने बताया कि निबी चित्रकूट बच्ची लाल अपनी पत्नी सरोज के साथ जाली चौराहे के पास मारूति ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। जहां सरोज की अचानक तबीयत बिगड जाने से उसे भीलवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह रामपुरिया निवासी बद्री लाल पिता आसुराम सालवी की बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने से उसे आसींद व बाद भी भीलवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।