भीलवाड़ा । संगम यूनिवर्सिटी, भीलवाड़ा के शोधार्थी शशांक सुल्तानिया को पीएचडी (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की उपाधि प्रदान की गई है।शशांक सुल्तानिया ने अपना शोध पीआईडी कंट्रोलर डिजाइन फॉर एचवीएसी सिस्टम यूजिंग ऑप्टिमाइजेशन टेक्नीक्स विषय पर सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस शोध कार्य में उन्होंने आधुनिक ऑप्टिमाइजेशन तकनीकों का उपयोग करके एचवीएसी (HVAC) सिस्टम की कार्यक्षमता एवं ऊर्जा दक्षता को बेहतर बनाने के लिए नवीन दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। यह शोध कार्य उन्होंने प्रोफेसर (डॉ.) विनेश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न किया।संगम यूनिवर्सिटी परिवार ने शशांक सुल्तानिया पुत्र गोपाल कृष्ण सुल्तानिया,शाहपुरा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। विश्वविद्यालय का मानना है कि इस तरह के शोध कार्य आने वाले समय में तकनीकी विकास तथा समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।


