Homeभीलवाड़ासंगम विश्वविद्यालय में इन्वेस्टिचर सेरेमनी 25–26 का भव्य आयोजन, जिम्मेदारी दी नहीं...

संगम विश्वविद्यालय में इन्वेस्टिचर सेरेमनी 25–26 का भव्य आयोजन, जिम्मेदारी दी नहीं जाती,जिम्मेदारी ली जाती है–माधव उपाध्याय , आईपीएस

भीलवाड़ा, 13 नवम्बर। संगम विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व को प्रोत्साहित करने हेतु “इन्वेस्टिचर सेरेमनी 2025–26” का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह समारोह विद्यार्थियों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. एन. मोदानी (वाइस चेयरमैन, संगम ग्रुप) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री माधव उपाध्याय, आईपीएस (एएसपी, सदर, भीलवाड़ा) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) करूणेश सक्सेना, प्रेसीडेंट, संगम विश्वविद्यालय ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब द्वारा निर्मित वॉल मैगजीन के अनावरण से हुआ। इसके पश्चात प्रो. (डॉ.) प्रीति मेहता, डीन – स्टूडेंट वेलफेयर ने विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण गतिविधियों और छात्र संगठन एवं क्लब्स के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न सोसाइटी के अंतर्गत 15 क्लब सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, जिनका ध्येय है — “छात्रों के लिए, छात्रों द्वारा, छात्रों का संगठन।कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने कहा कि “नेतृत्व केवल पद का नहीं, बल्कि सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक है। छात्र अपने अनुशासन, आचरण और कार्यशैली से विश्वविद्यालय की पहचान को और ऊँचाई पर ले जाएँ।समारोह में क्लब सचिव, संयुक्त सचिव और मेंटर्स को बैज प्रदान कर उन्हें माधव उपाध्याय, आईपीएस द्वारा जिम्मेदारी की शपथ दिलाई गई। आईपीएस माधव ने सभी को आगे सफलता के लिए प्रेरणा दी।इस अवसर पर म्यूज़िक क्लब ‘अल्फ़ाज़’ द्वारा संगीत प्रस्तुति तथा डांस क्लब द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. एस. एन. मोदानी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि “संगम विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि नेतृत्व, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट मंच है।समारोह का समापन डॉ. श्वेता बोहरा, डिप्टी-डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।इस अवसर पर प्रो वीसी प्रो मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार डॉ आलोक कुमार सहित फैकल्टी,छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES