भीलवाड़ा । स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में 79 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
।मुख्य अतिथि डॉ एस एन मोदानी,वाइस चेयरमैन संगम ग्रुप,कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने एनसीसी दल निरीक्षण करके झंडारोहण किया ।एनसीसी कैडेट के द्वारा मार्च पास्ट एवं गार्ड ऑफ होनर दिया गया। डॉ एस एन मोदानी ने उद्बोधन भाषण में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा कुलपति प्रोफेसर सक्सेना ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियां को बताया।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन ,कार्य करने हेतु फैकल्टी,स्टाफ को परितोषित एवं सम्मानित किया गया।छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किए गए।प्रो वीसी मानस रंजन पाणिग्रही ,कुलसचिव डॉ आलोक कुमार सहित समस्त फैकल्टी,स्टाफ,छात्र मोजूद थे।लेफ्टिनेंट डा राजकुमार जैन ने बताया कि हर घर तिरंगा में विश्वविद्यालय के एनसीसी एनएसएस छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा रैली निकाली ।