पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सांगानेर कॉलोनी में घर के बाहर बैठे दोस्तों के ऊपर दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने डंडों लोहे के पाइपों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।हमले में दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल चमन उर्फ चैन सिंह पिता दौलत सिंह उम्र 27 वर्ष ने बताया कि उसके घर के पास एक खाली प्लॉट है जिस पर कुछ लोग कब्जा करके निर्माण करवा रहे थे रविवार रात्रि को उन लोगो का टेंपो मेरे घर के बाहर खड़ा था तो मेने उन्हें टेंपो हटाने को कहा तब भी हमारी बहस हो गई थी। सोमवार को दोपहर करीब 1 से 1.30 बजे के बीच में ओर मेरे कुछ दोस्त मेरे घर के बाहर बैठे थे इसी दौरान गोविंद खटीक,राहुल खटीक,रतन खटीक सहित 20 से 25 जने हाथो में डंडे ,लोहे के पाइप, और धारदार हथियार लेके आए ओर आते ही हम पर हमला कर दिया।हमले में मेरे और मेरे दोस्त पूषा लाल पिता कन्हैया लाल कोली के गंभीर चोटे आई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले की सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना क्रम की जानकारी ली।पुलिस ने घायल चमन के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।