Homeभीलवाड़ासांगानेर में साम्प्रदायिक तनाव के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा, समझाइश के...

सांगानेर में साम्प्रदायिक तनाव के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा, समझाइश के बाद हुआ मामला शांत

भीलवाड़ा । शहर के निकटवर्ती सांगानेर मैं सांप्रदायिक माहौल बिगड़ता उससे पूर्व ही पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए मामले को शांत कर दिया वरना माहौल गरमा सकता था । उप नगर सांगानेर में शीतला सप्तमी की रात झारखंड से आए एक मौलवी को लेकर समुदाय विशेष के लोगो ने हंगामा खड़ा कर दिया ओर् सुभाष नगर थाने के बाहर जमा हो गए । मौलवी का कहना था की वह नागौर से आया है जबकी हिंदू समाज के लोगो ने उसे झारखंड से आना बताया और चंदा वसूली करने का आरोप लगाया जिससे आक्रोश बढ़ गया और बहस शुरू हो गई । उधर मुस्लिम पक्ष ने भी मौलवी के साथ मारपीट का आरोप लगाया । इस दौरान दोनो समुदाय के लोगो के बीच माहौल गरमाने लगा ।  सुभाष नगर थाना पुलिस ने दोनो पक्षों से समझाइश कर मामले को शांत किया और मामले की जांच शुरू की । वृताधिकारी सदर श्याम सुंदर ने अफवाहों पर् ध्यान नही देने की अपील की ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES