भीलवाड़ा(लकी शर्मा)। भीलवाड़ा शहर से सटे सांगानेर गाँव के 700 वर्ष पुराने श्री श्री 1008 श्री खाखरा वाले देवता के देवस्थान पर शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर 1800 किलो दूध से बनी खीर का प्रसाद तैयार किया गया, जिसका वितरण हजारों श्रद्धालुओं को किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 36वां श्वास रोग दवा वितरण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें दूर-दूर से आए श्वास रोगियों ने भाग लिया। श्वास रोगियों को खीर प्रसाद के साथ श्वास रोग की दवा भी वितरित की गई। देवस्थान के पुजारी श्याम लाल ने बताया कि विभिन्न राज्यों से भक्त यहाँ दवा लेने आते हैं और कई लोगों को नियमित सेवन से लाभ मिला है।
शरद पूर्णिमा की रात्रि को पंडित धर्मेश व्यास की व्यास पीठ द्वारा सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन भी किया गया। कथा के दौरान भक्तों ने भक्ति भाव से कथा श्रवण किया और भगवान के जयकारों से देवस्थान परिसर गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महंत जागेश्वर दास के सानिध्य में दीप प्रज्वलन से हुआ। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पिछले कई वर्षों से निरंतर हो रहा है और जनसेवा का एक श्रेष्ठ उदाहरण है।
जानकारी के अनुसार, श्वास रोग शिविर प्रत्येक रविवार सुबह 9 बजे आयोजित किया जाता है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए भक्तों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना आवश्यक है। पंजीकरण के लिए नाम और पता लिखकर 9413485083 पर संदेश भेजा जा सकता है।


