मुकेश खटीक
मंगरोप।बिलिया कलां गांव में रविवार को फिल्मी अंदाज में दो गुटों के बीच जमकर झगड़ा हुआ।सरकारी कर्मचारी मनोज सांसी के घर पर उसकी पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर हमला कर दिया।पत्नी सांगानेर भीलवाड़ा से आई थी।मनोज और पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था।इसी को लेकर पत्नी ने अपने मायके वालों को साथ लाकर ससुराल में तोड़फोड़ की।मनोज ने बताया कि वह सरकारी कर्मचारी है।उसने घर में हथकढ़ी शराब नहीं बेचने देने की बात कही थी।इसी बात पर विवाद बढ़ा।पत्नी के साथ आए लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की।छोटे भाई अजय को पीटा।मां और बहन पर भी हमला किया।घर में पथराव किया। गाड़ी के शीशे तोड़े। हंगामा होते देख पड़ोसियों ने हमीरगढ़ चौकी को सूचना दी।चौकी प्रभारी विकास कुमार मौके पर पहुंचे।पुलिस ने मनोज की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की है।