Homeभीलवाड़ासांगानेर में कोठारी नदी के पास अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, नियमो का...

सांगानेर में कोठारी नदी के पास अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, नियमो का उल्लंघन करनें पर आजाद चौक में कॉम्प्लेक्स सीज

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा नगर निगम ने शनिवार सुबह शहर में अवैध निर्माण और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ एक व्यापक और सख्त अभियान चलाया। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने दो प्रमुख क्षेत्रों— सांगानेर और आजाद चौक—में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह सख्ती जारी रहेगी।अभियान की शुरुआत शहर के सांगानेर क्षेत्र में कोठारी नदी के समीप अल सुबह करीब 5 बजे हुई। नदी के पास सार्वजनिक भूमि पर लंबे समय से फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम ने मोर्चा संभाला। इस कार्रवाई के लिए तीन जेसीबी मशीनें लगाई गईं और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद अवैध कब्जों को पूरी तरह से हटा दिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी संभावित विरोध या कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए थे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पारस जैन, नगर निगम आयुक्त हेमाराम, और उपाधीक्षक (शहर) मौजूद रहे । इसी क्रम में कार्रवाई के दूसरे चरण की शुरुआत शहर के व्यस्तम इलाके आजाद चौक से हुई। यहां अप्सरा कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में निर्माण नियमों का गंभीर उल्लंघन पाया गया। नगर निगम की टीम ने दस्तावेज़ों की जांच और मौक़ा मुआयना करने के बाद कॉम्प्लेक्स को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। निगम अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई उन सभी बिल्डरों और संपत्ति मालिकों के लिए एक चेतावनी है जो मास्टर प्लान और बिल्डिंग बायलॉज की अनदेखी कर अवैध निर्माण कराते हैं। यह जानकारी निगम के अतिक्रमण शाखा के जोरावर सिंह ने दी ।

IMG 20251213 WA0021

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES