Homeभीलवाड़ासागंणी गावं में चोरों ने मचाया उत्पात मकानों के तोडे ताले, लाखों...

सागंणी गावं में चोरों ने मचाया उत्पात मकानों के तोडे ताले, लाखों के जेवरात सहित नकदी चोरी

करेडा । राजेश कोठारी
सर्दी की दस्तक के साथ चोरों ने भी रात के अन्धेरे में अपना उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला थाना क्षेत्र के किडिमाल ग्राम पंचायत के सागंणी गावं मे जहां मध्यरात्रि को चोरों ने उत्पात मचाते हुए दो मकानों के ताले तोडकर लाखों रुपये के जेवरात सहित नकदी चुराकर फरार हो ग ए। जानकारी के अनुसार किडिमाल ग्राम पंचायत के सागंणी गावं मे गुरूवार मध्यरात्रि को दयाराम गुर्जर के सुने मकान में घुसकर चोरों ने 250 ग्राम चांदी का कडा, डेढ किलो के करीब चांदी की करकतीं ले व 20 हजार रुपए की नकदी ले गए। इसी तरह गावं के ही खमाण गुर्जर के मकान से 10 तोला सोना व एक लाख की नकदी अज्ञात चोरों ने चुराकर फरार हो ग ए। वारदात की जानकारी सुबह लगते ही पुलिस थाना मे सूचना दी जिस पर शिवपूर चौकी प्रभारी रेवत सिंह जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच कर मकानों का जायजा लेते हुए अज्ञात चोरों की तलाश मे जुट गए। वह प्रशासक शिला गुर्जर ने बताया कि चोरों की संख्या 5 बताई जा रही है है जो सीसीटीवी कैमरे में किसी से मोबाइल पर बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं चोरी के बाद ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है ।

IMG 20251114 112707

IMG 20251114 145929
सीसीटीवी कैमरे में नजर आते संदिग्ध चोर

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES