करेडा । राजेश कोठारी
सर्दी की दस्तक के साथ चोरों ने भी रात के अन्धेरे में अपना उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला थाना क्षेत्र के किडिमाल ग्राम पंचायत के सागंणी गावं मे जहां मध्यरात्रि को चोरों ने उत्पात मचाते हुए दो मकानों के ताले तोडकर लाखों रुपये के जेवरात सहित नकदी चुराकर फरार हो ग ए। जानकारी के अनुसार किडिमाल ग्राम पंचायत के सागंणी गावं मे गुरूवार मध्यरात्रि को दयाराम गुर्जर के सुने मकान में घुसकर चोरों ने 250 ग्राम चांदी का कडा, डेढ किलो के करीब चांदी की करकतीं ले व 20 हजार रुपए की नकदी ले गए। इसी तरह गावं के ही खमाण गुर्जर के मकान से 10 तोला सोना व एक लाख की नकदी अज्ञात चोरों ने चुराकर फरार हो ग ए। वारदात की जानकारी सुबह लगते ही पुलिस थाना मे सूचना दी जिस पर शिवपूर चौकी प्रभारी रेवत सिंह जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच कर मकानों का जायजा लेते हुए अज्ञात चोरों की तलाश मे जुट गए। वह प्रशासक शिला गुर्जर ने बताया कि चोरों की संख्या 5 बताई जा रही है है जो सीसीटीवी कैमरे में किसी से मोबाइल पर बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं चोरी के बाद ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है ।



