किशन खटीक
रायपुर 14 जनवरी l सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा मंडल मोखुंदा की संगठनात्मक बैठक आज दिनांक 14/01/2021 मोखुंदा में आयोजित हुई जिसमें मुख्य वक्ता बुथ प्रबंधन संयोजक श्री हरिहर जी पारीक थे जिन्होंने संगठन प्रबंधन और बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत होने के दिशा निर्देश दिए,साथ में पूर्व मंत्री डॉ रतन लाल जी जाट, पूर्व विधायक बालूराम जी चौधरी, भाजपा प्रत्याशी रूपलाल जी जाट, सहाड़ा विधानसभा प्रभारी नंद लाल जी गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष नाथू लाल जी गाडरी,जिला मंत्री शंकर लाल जी जाट, मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी,गोपाल जी दाधीच सहित भाजपा मंडल मोखुंदा के सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही अब्दुल मंसूरी, मीरा बक्ष मंसूरी, इसाक मोहम्मद रंगरेज,आजाद मंसूरी सहित अल्पसंख्यक समुदाय के 31 व्यक्तियों ने व सत्यनारायण गुर्जर ने श्री हरिहर जी पारीक के सानिध्य में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।