Homeभीलवाड़ाआकोला में संघ शताब्दी वर्ष पर 1 फरवरी को हिंदू सम्मेलन

आकोला में संघ शताब्दी वर्ष पर 1 फरवरी को हिंदू सम्मेलन

(रमेश चंद्र डाड)

आकोला|स्मार्ट हलचल|राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आकोला मण्डल में 1 फरवरी को प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। आकोला में हुई बैठक में हिंदू सम्मेलन खंड संयोजक भैरू लाल तेली ने अध्यक्षता की और बताया कि समस्त हिन्दू समाज को एकजुट होकर समाज की संगठित शक्ति का भान करवाना आवश्यक है
कलयुग में संगठित होकर ही अधर्म का नाश किया जा सकेगा, एकजुट समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है जिसके लिए संपूर्ण हिन्दू समाज को संगठित होने की आवश्यकता है।
बैठक में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सनातनी समाज के बंधु और मातृ शक्ति ने भाग लिया। सम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई और सर्वसम्मति से विभिन्न समितियों का गठन किया गया । सम्मेलन का अध्यक्ष जमना लाल जोशी को बनाया गया
तेजाजी चौक आकोला में धर्मसभा होगी। बैठक में मंडल के सभी गावों का प्रतिनिधित्व रहा, बैठक में भाग लिया
हिन्दू सम्मेलन के अध्यक्ष जमना लाल जोशी ने कहा कि अब सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है इसके लिए सबको अधिक से अधिक भागीदारी निभानी पड़ेगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES