Homeभीलवाड़ासंघ स्थापना दिवस विजयादशमी पर भीलवाड़ा में निकलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का...

संघ स्थापना दिवस विजयादशमी पर भीलवाड़ा में निकलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन

भीलवाड़ा 9 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर का संघ स्थापना दिवस विजयदशमी पर भव्य पथ संचलन आने वाली विजयादशमी 12 अक्टूबर शनिवार को निकाला जाएगा । वर्ष 1925 नागपुर में विजयादशमी के पावन दिन संघ की स्थापना हुई थी आने वाले वर्ष में संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करेगा। अतः इस वर्ष पथ संचलन को लेकर स्वयंसेवकों में और समाज में बहुत उत्साह है। स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है । हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने नई गणवेश तैयार की है । भीलवाड़ा महानगर के सभी नगरों में इस संचलन हेतु अलग-अलग स्थानो पर अभ्यास किया जा रहा है । संघ के घोष विभाग द्वारा भी संचलन हेतु कड़ी मेहनत की जा रही है। भीलवाड़ा में निवासरत सभी जाति बिरादरियों द्वारा संचलन का मार्ग तय होने के पश्चात अलग-अलग स्थान पर संचलन के स्वागत हेतु तैयारी की जा रही है। महानगर संघ चालक कैलाश चंद्र खोईवाल द्वारा बताया गया है कि संचलन प्रातः 10:00 बजे चित्रकूट धाम से प्रारंभ होकर 10:03 संकट मोचन हनुमान मंदिर 10:04 मिनट गोल प्याऊ चौराहा 10:07 सरकारी दरवाजा 10:10 डॉक्टर अंबेडकर सर्किल 10:12 सत्यनारायण मंदिर 10:15 अप्सरा कॉम्प्लेक्स 10:17 मिनट आर्य समाज मंदिर 10:19 पुराना शिक्षा विभाग 10:21 मिनट वीर सावरकर चौक 10:24 मिनट हरी सेवा धाम 10:28 रोडवेज बस स्टैंड 10:32 महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा 10:34 रामस्नेही चिकित्सालय 10:45 माली समाज का नोहरा 10:42 झलकारी बाई चौराहा (सांगानेरी गेट ) 10:44 शहीद चौक 10:48 बद्रीनाथ मंदिर 10:50 बड़ा मंदिर 10:52 हिंदू महासभा कार्यालय 10:55 भीमगंज थाना 10:59 सूचना केंद्र 11:01 महावीर पार्क और 11:03 मुख्य डाकघर होते हुए 11:05 पर चित्रकूट धाम मे संपन्न होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES