काछोला – तहसील क्षेत्र के थलकलां आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर ट्यूबरक्यूलोसिस विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित हुई ! संगोष्ठी में प्रभारी एएएम सीएचओ चांदमल रेगर ने ट्यूबरक्यूलोसिस बीमारी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी साझा की ! ट्यूबरक्यूलोसिस के संक्रमण लक्षणों हाई रिस्क फैक्टर्स और बचाव और निदान सहित उपचार के संबंध में जागरूक किया !
टीबी हारेगा देश जीतेगा संकल्प अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा संचालित टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान और व्यस्क बीसीजी वैक्सीनेशन मे समुदाय जन सहभागिता को जन आरोग्य समिति के माध्यम से सक्रिय भूमिका में सुनिश्चित करना और ग्रामवासियों की टीबी स्क्रीनिंग गुणवत्तापूर्ण करना और वयस्कों को वैक्सीनेशन से प्रतिरक्षित करके टीबी बीमारी से अन्य लोगों को ग्रसित होने से बचाने में जन सहभागिता का सक्रिय सहयोग अहम है !
ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जन आरोग्य समिति के माध्यम से समुदाय की जन सहभागिता को स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो और टीबी की बीमारी के बारे में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने में सहयोग करें और ग्राम स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता समिति टीबी के बारे नारे लेखन के माध्यम से प्रचार प्रसार करें
संगोष्ठी में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुषमा शरण एसएमसी अध्यक्ष घनश्याम पाराशर मुकेश कुमार शर्मा रामेश्वर लाल शर्मा आशा सहयोगिनी सत्यवती पाराशर चंद्रकांत शर्मा चंदा पारीक गीता देवी जाट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम शर्मा ग्राम साथिन सुमित्रा गर्ग आदि ग्रामवासी मौजूद रहे !