Homeभीलवाड़ासंगीनी जेएसजी की बैठक मै तैयार की आगामी कार्य योजना की रूपरेखा

संगीनी जेएसजी की बैठक मै तैयार की आगामी कार्य योजना की रूपरेखा

भीलवाड़ा । संगीनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन की जनरल मीटिंग का आयोजन रखा गया । संगिनी अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ,उपाध्यक्षा मनीष खजांची ,सह मंत्री सुरुचि कोठारी अन्य पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर मीटिंग की शुरुआत की गई । कविता चीपड, जिम्मी जैन, आदि ने नवकार मंत्र का उच्चारण कर मंगलाचरण किया गया। संगिनी अध्यक्षा पुष्पा गोखरू ने बताया कि पिछले 2 माह में की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया 2 महीने का आय – व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत गया व आगमी समय में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श कर ,अगले 3 महीने का कैलेंडर तैयार किया गया ।सभी से समीक्षा करते हुए अपने सुझाव दिए व अपने अपने प्रस्ताव रखे जिस पर कमेटी में विचार विमर्श कर आगे के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । गूणमाला बोहरा का इंटरनेशनल फेडरेशन जेएस जी में भजन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर आने पर पुरस्कृत कर सभी ने बधाई दी। उसके बाद सभी ने मस्ती से हाउजी व गेम्स का आनंद लिया गेम्स को शकुंतला सांखला व रितु सांखला व रश्मि नाहर ने खिलाकर वातावरण को आनंदमय बना दिया कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रति बोहरा ने किया। मनीष बंब ने बताया कि इस मीटिंग में 80 से ज्यादा संगिनी बहाने उपस्थित थी । लक्की ड्रा द्वारा समय से पूर्व आने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें दर्शना सिंघवी,. प्रीति गुगलिया आदि थी।

महासचिव सीमा नाहर व कोषाध्यक्ष प्रमिला गोखरू आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
सहमंत्री सुरुचि कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
गुणमाला जैन, मधु लोढ़ा ,अरुणा पोखरणा, सुरुचि कोठारी, ममता जैन, मधु मेडतवाल, दीपा सिसोदिया, रजनी डोसी, सोनल मेहता, जूली सूर्या, सोनल नाहर, मीरा चंडालिया, सन्तोष देवी सिंघवी ,प्रियंका चौधरी, खुशबू खटोड, चेतना चपलोत,नीतू डूगरवाल , अनिता डांगी, , प्रीति बोहरा, अंजना ओर्डिया, दर्शना सिंघवी, निर्मला डोसी,आशा चोधरी निर्मला बुलिया , कुसुम श्री श्री माल आदि कई महिलायें उपस्थिति रही व सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी ने जलपान का आनंद लेते हुए,आगे की योजनाओं में पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES