भीलवाड़ा । संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम “खुली मस्ती नन्दिनी” का आयोजन हरनी महादेव रोड स्थित निजी वाटिका में हर्षोल्लास के साथ किया गया। खुले वातावरण में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बहनों को आपसी स्नेह, सौहार्द एवं आत्मीयता के सूत्र में बाँधना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने कहा कि संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन केवल एक सेवा संगठन नहीं, बल्कि बहनों के विश्वास, स्नेह और पारिवारिक जुड़ाव का सशक्त मंच है। सचिव प्रमिला गोखरू ने सकरात की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्नेह मिलन जैसे आयोजन संगठन को और अधिक मजबूत बनाते हैं।
स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान सोनल मेहता, रजनी डोसी एवं जूली सूर्या द्वारा आयोजित मनोरंजक खेलों ने सभी को बचपन की यादों से जोड़ते हुए कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।
जेएसजी के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू ने संगिनी बहनों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के स्नेह मिलन कार्यक्रम संगठन में सकारात्मक ऊर्जा, सहयोग और अपनत्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष निर्मल खजान्ची, कोषाध्यक्ष बलवीर डागलिया, मनीष बंब की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मनीषा खजान्ची एवं शकुन्तला साँखला ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी बहनों ने तिल के लड्डू सहित पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया।
इस दौरान सोनल मेहता, अकिंता खजान्ची, अलका चौधरी, मधु लोढ़ा, जूली सूर्या, रजनी डोसी, सुरेखा पीपाड़ा, नैना छाजेड़, किरण मेहता, सरोज जैन, मधु कोठारी, मधु बिरानी, विमला कोठारी, निर्मला डोसी, अलका डोसी, निर्मला बुलिया, कविता चीपड़, प्रीती बोहरा, अरुणा पोखरना, हन्नी जैन, चेतना चपलोत, प्रियंका चौधरी, अनिता डांगी, मीनाक्षी डागा, मोनिका सूर्या, आभा छाबड़ा, मधु चौधरी, ऋतु साँखला, सुलेखा शिशोदिया, संगीता सकलेचा, श्वेता जैन, सरोज बापना, सरिता चौधरी, अनीता चौधरी, आशा रांका, कपिला जैन, रूचि बापना, संगीता चौरड़िया, पुष्पा पोखरना, ममता खटोड़, श्वेता बान्टिया, शिल्पा बापना, संतोष देवी सिंघवी, सीमा बापना, कान्ता चौधरी, नीलम डागलिया, निकिता जैन, अर्चना जैन, कुसुम पोखरना, मंजू कोठारी, बसंतलता मेहता, प्रतिभा भंडारी, मधुबाला सूर्या, प्रेरणा लोढ़ा, लाजवन्ती वोहरा, ज्योति साँखला, अल्पना साँखला, सुशीला पोखरना, प्रीती गुगलिया, सरिता पाटनी, सुषमा कोठे, शकुन्तला मुणोत एवं पिंकी सिरोया शामिल रहीं।
मनीष बंब ने बताया की संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन ने भविष्य में भी ऐसे स्नेह मिलन कार्यक्रमों में सभी बहनों से सक्रिय सहभागिता की अपील की।


