भीलवाड़ा । संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा ग्रुप के तत्वाधान में मेवाड़ की धरती पर झीलों की नगरी उदयपुर में ऐतिहासिक भ्रमण हेतु संगानी की सदस्या यात्रा निकली । अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने बताया कि ऐतिहासिक भ्रमण का उद्देश्य कि बहनों का एक दूसरे से विचार विमर्श करते हुए एक दूसरे के संपर्क को बढ़ाना व आगे के कार्यक्रम का प्रारूप तैयार किया । भ्रमण के माध्यम से बहने खुलकर अपने सुझाव भी प्रेषित करती है और एक साथ इतिहास के बारे में जानकारी भी प्राप्त करती है.
संगिनी महामंत्री सीमा नाहर ने बताया कि ऐतिहासिक भ्रमण के दौरान पिछोला झील ,फतेह सागर में वोटिंग का आनंद उठाते हुए नीमच माताजी के दर्शन किये । ग्रुप के प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की नवरात्रि में माता के दर्शन प्राप्त कर भजन गुनगुनाते हुए यात्रा निकली. इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। भ्रमण के दौरान उपाध्यक्ष मनीषा खजान्ची, संगिनी की सहमंत्री सुरुचि कोठारी ,मधु लोढ़ा अरुणा पोखरणा ,दीपा सिसोदिया, जूली सूर्या, कविता चीपड़, संगीता सखलेचा,खुशबू खटोड़,सोनल नाहर,सोनल मेहता,रक्षा जैन, चित्रा नैनावटी , इंदु चौधरी, कुसुम पोखरना,निर्मला बुलिया,मोनिका सूर्या,नीलम कोठारी ,सोनल मेहता आदि कई महिलाओं ने आनन्द लिया।