बी एम राठौर
सांगोद 3 जनवरी को सांगोद, खाडा परिसर स्थित गोविंद साधना सदन सांगोद में स्वामी श्री गोविंदा नन्द जी महाराज की तृतीय पूण्य तिथी पर रात्री को सुन्दर काण्ड का पाठ व सुबह 8 बजे आश्रम पर समाधी स्थल पर अभिषेक कर चरण पादुका का विधिवत तरीके से अभिषेक व पूजा अर्चना कर प्रवचन भजनो के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साध्वी श्रीकृष्ण प्रिया जी ने बताया स्वामी श्री गोविंद स्वामी गोविंदा नंद महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर सुंदरकांड व अभिषेक कर प्रवचनो के साथ भजनों का आयोजन किया जिसमें दूरदराज से कई व्यक्ति शामिल हुए, इस मौके पर पादुका पूजन करने के बाद प्रवचन व भजनों के साथ सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |