एक दिवसीय कार्यशाला एवं नव वर्ष स्नेहमिलन समारोह
बी एम राठौर
सांगोद 22 फरवरी सांगोद, स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक सांगोद एवं कनवास की एक दिवसीय कार्यशाला, स्नेह मिलन एवं ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचन समारोह 24 फरवरी बुधवार दोपहर 1 बजे खाड़े के गणेशकुंज सांगोद में संपन्न होगा ।
सांगोद ब्लॉक अध्यक्ष गजानन्द ने बताया कि कोरोना काल के बाद विद्यालय संचालकों को आने वाली परेशानी से निपटने के संदर्भ में शिक्षा विशेषग्यों द्वारा आवश्यक टिप्स दिए जाएंगे, तत्पश्चात समस्त निजी स्कूल संचालकों की सर्वसम्मति से सांगोद एवं कनवास ब्लॉक के अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से करवाया जावेगा एवं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉक्टर अशरफ बेग का संम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत मे स्नेहभोज रखा गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी रघुकुल नंदन गौतम होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉक्टर अशरफ बैग करेंगे, विशिष्ट अतिथि में संगठन सचिव नरेश शर्मा, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी ज़रीफ़ अहमद खान , राजेंद्र धानिया संभागीय महासचिव ,कीर्तिवर्धन गौतम संभागीय उपाध्यक्ष ,जिला प्रवक्ता भंवर सिंह शेखावत गजानंद गोड़ ब्लॉक अध्यक्ष सांगोद, महेशव्रत माहेश्वरी कनवास ब्लॉक अध्यक्ष रहेंगे ।इस कार्यक्रम में सांगोद व कनवास तहसील के समस्त प्राइवेट स्कूल शिरकत करेंगे । समस्त सांगोद व कनवास ब्लॉक के संचालक भी भाग लेंगे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |