संग्रामपुरा में सात दिवसीय भागवत कथा आज से
बन्शीलाल धाकड़
लक्ष्मीनारायण सुथार पुत्र जन्मोत्सव पर करा रहे है यह विशाल आयोजन
बड़ीसादड़ी।स्मार्ट हलचल/बोहेड़ा के पास स्थित संग्रामपुरा गांव में आज से सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन लक्ष्मीनारायण सुथार की ओर से प्रारंभ होने जा रहा है। कथा आयोजक लक्ष्मीनारायण सुथार ने बताया कि बड़ीसादड़ी दिव्य रामद्वारा के संत अनंतराम शास्त्री महाराज द्वारा सग्रामपुरा में प्रतिदिन सुबह 11:15 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कथा का आयोजन होता रहेगा। कथा आयोजक लक्ष्मीनारायण सुथार ने बताया कि कथा के दौरान श्रावकों के बैठने की विशाल स्तर पर सुंदर व्यवस्था की गई है। तेज गर्मी को देखते हुए पर्याप्त कुलर भी लगाए गए हैं। कथा श्रावकों के लिए रोज महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी। कथा आयोजन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर स्वयं सेवक एवं कार्यकर्ता जी जान से अपनी सेवाएं देंगे। कथा से जुड़े स्वयंसेवक पिछले दस दिनों से बड़े पैमाने पर सारी व्यवस्थाओं की तैयारियों में लगे हुए हैं। प्राकृतिक रूप से किसी बाधा के आने पर भी कथा में कोई व्यवधान न पड़े। ऐसा मजबूत एवं वॉटरप्रूफ पांडाल बनाया गया है। प्रथम दिन सोमवार को सग्रामपुरा गांव में कलश यात्रा के साथ विशाल जुलूस निकाला जाएगा। संग्रामपुरा गांव बोहेड़ा से 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। संग्रामपुरा के लक्ष्मी नारायण सुथार ने कथा में अधिक से अधिक श्रावकों को भाग लेने के लिए निवेदन किया है। कथा आयोजन समिति के रामेश्वर लाल सुथार एवं भरत सुथार ने बताया कि कथा में सैकड़ों श्रावकों के उपस्थित होने की उम्मीद है। कथा आयोजन समिति के जगदीश चन्द्र सुथार, पूरणदास वैष्णव व कंपाउंडर राजकुमार पुष्करणा ने बताया कि सात इस दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में संत अनंतराम शास्त्री महाराज द्वारा धर्म प्रेमी व गौ भक्तों का सम्मान भी किया जायेगा।