Homeराजस्थानअलवरसफाई कर्मचारियों की हड़ताल, बाजारों में गंदगी का अम्बार

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, बाजारों में गंदगी का अम्बार

स्मार्ट हलचल/चौमहला/चौमहला कस्बे में सफाई कर्मियों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिलने से सभी सफाई कर्मचारियों ने शनिवार से सफाई कार्य का किया बहिष्कार कर दिया।दो दिन से बाजार में सफाई नहीं होने से जगह जगह गंदगी के ढेर लग रहे है। सफाई कर्मचारियों व ग्राम पंचायत की शनिवार को बैठक भी हुई लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका।
दो माह का बकाया वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारियों ने शनिवार से सफाई कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल कर दी।शनिवार रविवार को कस्बे में सफाई नही होने से जगह जगह गन्दगी हो रही है तथा मुख्य बाजारों में कचरा पड़ा हुआ है,बाजार की सड़कों पर गन्दगी ही गन्दगी नजर आ रही है।
सफाई कर्मचारीयो ने बताया कि पिछले 2 महीनों से हमें हमारी तनख्वाह नहीं मिली जब तक हमें हमारी तनख्वाह नहीं मिलती हम कस्बे में सफाई कार्य नहीं करेंगे हर माह हमें इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है उन्होंने ग्राम पंचायत से हर महीने वेतन देने की मांग भी की। सफाई नहीं होने के कारण चौमहला कस्बे के गली मोहल्ले चौक चौराहों में कचरे के ढेर लग गए तथा नालियों से बदबू आने लगे जिससे कस्बे वासी परेशान हो रहे हैं।
,,
सफाई कर्मचारियों से वार्ता की जा रही है,इनका भुगतान 8 मार्च कर दिया जाएगा,यह लोग मनमानी करते है यदि काम पर नहीं लौटे तो दूसरी व्यवस्था की जाएगी
प्रेमलता अशोक भंडारी
प्रशासक
ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES