Homeभरतपुरकठूमर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संजना जाटव की जीत पर आतिशबाजी कर...

कठूमर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संजना जाटव की जीत पर आतिशबाजी कर बांटे लड्डू,Sanjana Jatav wins in Kathumar


Sanjana Jatav wins in Kathumar

कठूमर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संजना जाटव की जीत पर आतिशबाजी कर बांटे लड्डू

कठूमर। दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल/भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को विजयी घोषित करने पर कठूमर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। और उनके समर्थकों ने जगह जगह डीजे पर नाच कर मिठाई बांट कर खुशियां मनाई। संजना जाटव मात्र छब्बीस साल एक माह की उम्र में सांसद बन‌ गई।

गौरतलब है, कि कठूमर क्षेत्र के समूची गांव की निवासी संजना जाटव गत विधानसभा चुनाव मामूली अंतर से हार गई थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस युवा चेहरे पर विश्वास जताते हुए लोकसभा चुनाव में पुनः टिकट दिया और संजना जाटव ने पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते शानदार जीत हासिल की। ज्ञात रहे कि भरतपुर लोकसभा सीट से पहली बार किसी भी पार्टी ने कठूमर क्षेत्र को टिकट दिया था। कठूमर कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने‌ अहिंसा सर्किल पर पटाखे फोड़ व मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया। इससे पूर्व बीए एलएलबी शिक्षित संजना जाटव जिला पार्षद रह चुकी है। जीत के बाद नव निर्वाचित सांसद संजना जाटव ने कार्यकर्ताओं व आमजन का आभार जताया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES