Homeभीलवाड़ासंकल्प सप्ताह के शुभारंभ पर सभा का आयोजन

संकल्प सप्ताह के शुभारंभ पर सभा का आयोजन

जे पी शर्मा

बनेड़ा – शाहपुरा–बनेड़ा विधायक डॉ. लाला राम बैरवा के जन्म दिवस के उपलक्ष में स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान, बरण के तत्वावधान में रामराज्य संकल्प सप्ताह का सोमवार से शुभारंभ हुआ । सप्ताह के प्रथम दिन रामराज्य संकल्प सभा का आयोजन हुआ, जिसका नेतृत्व संस्थान के अध्यक्ष सीएस राजू जाट, बरण ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की और रामराज्य के आदर्शों को केवल विचार नहीं, बल्कि कर्म और आचरण में उतारने का सामूहिक संकल्प लिया। सभा को संबोधित करते हुए सीएस राजू जाट ने कहा कि रामराज्य केवल शासन व्यवस्था नहीं, बल्कि न्याय, सेवा, चरित्र, कर्तव्य और समरसता पर आधारित सामाजिक व्यवस्था है। विधायक डॉ. बैरवा के जीवन और सार्वजनिक सेवा से प्रेरणा लेकर यदि युवा इन मूल्यों को अपनाएँ, तो एक सशक्त, समरस और भयमुक्त समाज का निर्माण संभव है।
उन्होंने विधायक डॉ. बैरवा के जन्म दिवस को सेवा, संकल्प और संस्कार दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया।
युवाओं ने इन प्रमुख बिंदुओं पर लिया सामूहिक संकल्प
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं ने—अन्याय के विरुद्ध खड़े रहकर सत्य और न्याय का पक्ष लेने,गरीब, वंचित, वृद्ध, दिव्यांग एवं पीड़ित वर्ग की सेवा करने. ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को जीवन का आधार बनाने,नारी सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर सुनिश्चित करने,
भय, शोषण और भेदभाव से मुक्त समाज के निर्माण,संस्कार एवं चरित्र निर्माण,राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने,सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने,पर्यावरण संरक्षण को नैतिक दायित्व मानने,
तथा कर्म से रामराज्य की स्थापना का
सामूहिक संकल्प लिया।
सभा का समापन “कर्म से रामराज्य, संकल्प से राष्ट्र निर्माण” के उद्घोष के साथ किया गया।
रामराज्य संकल्प सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
विधायक डॉ. बैरवा के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित रामराज्य संकल्प सप्ताह के अंतर्गत—रामराज्य संकल्प सभा,सामूहिक सुंदरकांड पाठ – ‘निष्काम सेवा संकल्प’,योग–ध्यान शिविर (आत्मशुद्धि एवं चरित्र निर्माण),
दिव्यांग सेवा कार्यक्रम,वृक्ष आराधना – पीपल, बरगद एवं नीम का वैदिक मंत्रों से पूजन,नंदी पूजन दिवस – ‘धर्म, सेवा और संकल्प का प्रतीक’,तथा ‘नारी शक्ति वंदन’ (कन्या पूजन)जैसे धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अंत में संस्थान अध्यक्ष सीएस जाट ने बताया कि रामराज्य संकल्प सप्ताह का उद्देश्य विधायक डॉ. बैरवा के जन्म दिवस को केवल उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सेवा संकल्प के रूप में मनाना है। उन्होंने नागरिकों, युवाओं एवं मातृशक्ति से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES