Homeभीलवाड़ासांकड़ा गांव में अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ी मजार की दीवार, थानाधिकारी ने...

सांकड़ा गांव में अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ी मजार की दीवार, थानाधिकारी ने मध्यस्थता कर दोनो पक्षो की सहमति से दीवार वापस बनवाई

अजीज भाटी

रोपा । पारौली थाना क्षेत्र के साकड़ा गांव में अज्ञात व्यक्तियों ने मजार की दीवार तोड़ दी । मौके की नजाकत को देखते हुए ओर मामला बिगड़ता उससे पहले ही पारोली थाना प्रभारी नंद सिंह द्वारा समय रहते कार्रवाई करने पंहुचे जिससे बात ज्यादा नही बड़ी ओर माहौल शांत हो गया ।जानकारी के अनुसार साकड़ा गांव में मजार की दीवार तोड़े जाने के मामले को लेकर मोहम्मद हुसैन हाल मुकाम कोटडी ने पारोली थाने में अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की मजार की टूटी हुई दीवार को पुलिस प्रशासन ने आपसी सहमती से वापस बनवाई । थाना अधिकारी नंद सिंह की सूझ बूझ से उचित निर्णय लिया गया और मजार की दीवार दोनों पक्षों की आपसी सहमति से वापस बनाई जिस पर दोनों पक्षों ने संतोष जताया गया जिससे मामला शांत रहा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -