भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में कोटड़ी पंचायत की ग्राम पंचायत सांखडा के उप सरपंच भीम सिंह राणावत को निलंबित कर दिया है । इसके आदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं उप शासन सचिव इंद्रजीत सिंह ने जारी किए है । निर्वर्तमान उप सरपंच पर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने और पद पर रहने के बाद तीसरी संतान होने का आरोप था । जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जांच में राणावत पर लगे आरोप सही पाए गए । इसके अलावा उप सरपंच को जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत की प्रशासकीय समिति का सदस्य नियुक्त किया था । विभागीय आदेश के मुताबिक समिति की सदस्यता से भी उपसरपंच को पदमुक्त कर दिया है ।