भीलवाड़ा । सांसद दामोदर अग्रवाल का जन्मदिन नोगावां चारभुजा के दर्शन करने के साथ शुरुआत हुआ । जिला अस्पताल में दिव्यांग बच्चो को क्लब फुट शू लगाए वही गो माता को लाप्सी का भोग लगाया , उनके जन्मदिन पर केंद्रीय गृह मंत्री, उपराष्ट्रपति व मुख्यमंत्री ने फोन पर बधाई दी । सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया की साँसद दामोदर अग्रवाल ने जन्मदिन की शुरुआत नोगवां चारभुजा जी के दर्शन कर परम् पूज्य माधव गो शाला में गो माता की आरती कर लापसी का भोग लगाया । इसके पश्चात सांसद अग्रवाल ने एक पेड़ माँ के नाम के तहत पेड़ लगाया। सत्यम कॉप्लेक्स के यहां डॉक्टर राधा कृष्णन की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया इसके बाद महात्मा गांधी हॉस्पिटल में दिव्यांग शिशु को लगे क्लब फुट शू व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 501 फ्री गैस कनेक्शन बांटे व भाजपा जिला कार्यालय पर समस्त समाजो सामाजिक संगठनों व्यापारिक संगठनों मित्र मंडलो द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया गया व शुभकामनाएं दी गई व कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया आतिशबाजी की गई व मिठाइयां बांटी गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व उपराष्ट्रपति व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई नेताओं मंत्रियों ने फोन कर बधाई दी ।इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी लादूलाल पितलिया गोपी चंद मीणा व जब्बर सिंह सांखला जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भीलवाड़ा महापौर राकेश पाठक प्रेम गर्ग धनराज गुर्जर राकेश ओझा नंद लाल गुर्जर हमीरगढ़ पालिकाध्यक्ष रेखा परिहार कल्पेश चोधरी रामानुज सारस्वत रोशन मेघवंशी संजय धाकड़ हरीश भट कमल पुरावत राजा साध वैष्णव ललिता समदानी आरती कोगटा मधु शर्मा राकेश कसेरा देवेंद्र दानी सुभाष सोनी बलदेव आचार्य विमल जैन ललित अग्रवाल सुरेंद्र सिंह मोटरास नंद किशोर बैरवा प्रेम विश्नोई ओम साई राम शिव वैष्णव हर्ष तांतेड़ उम्मेद सिंह राठौड़ जगदीश पालीवाल राजमल खींची राजेश जाट पूरन डिडवानिया लोकेश खंडेलवाल अनमोल पाराशर आजाद शर्मा रतन मीना भगवती गुर्जर अनिल अग्रवाल गोपाल डाड चारु गुप्ता रीमा अग्रवाल , कैलाश सुवालका आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।