भीलवाड़ा । साँसद दामोदर अग्रवाल ने परिहार ( सीतामढ़ी ) विधानसभा के दोस्तिया (सोनबरसा) में पूरी विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं विचार परिवार की समन्वय बैठक में प्रत्येक बूथ स्तर पर माइक्रो प्रबंधन की कार्य योजना का मार्गदर्शन किया व जीत का मूल मंत्र दिया । साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि साँसद अग्रवाल ने बिहार चुनाव में परिहार विधानसभा पहुचकर कार्यकताओं की संगठनात्मक बैठके कर माहौल को भाजपा मय कर दिया। अग्रवाल ने परिहार विधानसभा के सोनबरसा उत्तरी एवम सोनबरसा दक्षिणी 2 मंडलों के शक्ति केंद्र तक के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ अलग अलग बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । विधानसभा के आख़िरी छोर नेपाल सीमा पर स्थित बूथ क्रमांक 4 भालूआहा, बूथ क्रमांक 42-43 सहोरवा गांव पर जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया ।


