भीलवाड़ा । सांसद दामोदर अग्रवाल पर आलाकमान ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी उन्हें लोक सभा व राज्य सभा की संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों संबंधी संयुक्त समिति का सदस्य बनाया गया है। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दमोदर अग्रवाल को लोकसभा में सचेतक व रेलवे स्टैंडिंग कमेटी में सदस्य के बाद आलाकमान ने संसद में एक और बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है। यह समिति में संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों सम्बंधित समिति सदन के दोनों सभाओ की संयुक्त समिति में कार्य करने के लिये उक्त धारा के अधीन नियम बनाये जाने के Subhanallah समिति के सभापति के निर्वाचन से एक वर्ष से अनधिक अवधि के लिए नाम निर्देशित किया है। अग्रवाल को इस समिति में बनाए जाने पर समस्त जिले वासियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी ।