भीलवाड़ा । एक और नवाचार करते हुये भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से गाय माता को रेल्वे ट्रेक से बचाव के लिये ट्रेक के दोनों तरफ एलुमिनियम सेक्शन लगाये गए जिससे गायो का रेल्वे पटरी पर आना बंद हो जायेगा व दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि पिछली रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने गायो की रेलवे ट्रेक पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रेक के दोनों और तारबंदी करने का सुझाव दिया था। जिसकी सभी ने प्रशंशा भी की थी । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सुझाव पर अमल करते हुए पटरी के दोनों और अलुमिनियम सेक्शन लगाने के आदेश जारी किए। इसी क्रम में भीलवाड़ा जिले में सांसद अग्रवाल के प्रयास से पटरी के दोनों और सेक्शन लगाए गए । यह नवाचार गायो की होने वाली रेल दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित होगा ।