Homeभीलवाड़ासांसद अग्रवाल ने भीलवाडा से लाडपुरा 4 लेंन की मांग को लोकसभा...

सांसद अग्रवाल ने भीलवाडा से लाडपुरा 4 लेंन की मांग को लोकसभा सदन में रखा

भीलवाड़ा । लोक सभा में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने नियम 377 के तहत सदन के पटल पर भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भीलवाड़ा-लाड़पुरा राजमार्ग स. 758 जोकि वर्तमान में 2 लेन का होने के साथ बिना मीडियन के सिंगल रोड है को 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित करने की मांग रखी । सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाडा जिले की बहुप्रतीक्षित मांग सबसे व्यस्त राजमार्ग को 4 लेन करवाने की की मांग को आज सांसद अग्रवाल ने लोकसभा में उठाया। सांसद अग्रवाल ने अपनी मांग में बताया की इस रोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएं होने के कारण जान व माल की हानि होती रहती है । इस राजमार्ग पर बड़े बड़े ट्रक/ट्रोले द्वारा भरी पत्थर/माल ढ़ुलाई का कार्य भी बड़े पैमाने पर किया जाता है तथा इस राजमार्ग के जरिए प्रतिदिन एक बड़ी संख्या में वाहनों का भीलवाड़ा होते हुए कोटा आवागमन रहता है और भविष्य में कोटा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बनने के बाद इस राजमार्ग की उपयोगिता और भी बढ़ जाएगी । ऐसे में इस राजमार्ग में मीडियन के निर्माण के साथ साथ 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित करने के महत्ती आवश्यकता है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES