भीलवाड़ा। सांसद दामोदर अग्रवाल ने संसद मे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को गाड़ी सं 20473/20474 (चेतक एक्सप्रेस) के दशको पुराने डिब्बों को बदलकर नए आधुनिक एलएचबी कोच लगाने हेतु विषय को उनके द्वारा पूर्व मे लिखे गए पत्र के माध्यम से पुनः स्मरण करवाया । साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने भीलवाड़ा से दिल्ली चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन चेतक एक्सप्रेस में पुराने यात्री डब्बों को बदलकर नए सर्वसुविधायुक्त आधुनिक तकनीक के बने एल एच बी कोच लगवाने की केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर मांग की । इस विषय पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय के संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए । साँसद अग्रवाल ने कहा इस जल्द भीलवाड़ा से दिल्ली सफर करने वालो को चेतक एक्सप्रेस में नए तकनीक से बने सर्वसुविधायुक्त कोच का लाभ मिलेगा ।।इससे सफर और अधिक आरामदायक बनेगा । साँसद अग्रवाल ने इस स्वीकृति के लिये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।