भीलवाड़ा । भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल के दिल्ली चुनाव जीतने के बाद जयपुर प्रदेश कार्यालय पर पहुचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गर्मजोशी से स्वागत किया फुलमाला पहनाकर मीठा मुँह करवाया।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने दिल्ली चुनाव में शकुरबस्ती से चुनाव प्रभारी रहकर आप पार्टी के बडे नेता सत्येंद्र जैन को 20998 वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है। दामोदर अग्रवाल ने 2 माह दिल्ली रहकर कड़ी मेहनत की। डोर टू डोर जनसंपर्क कर माहौल को बदल दिया । भाजपा प्रत्याशी करनैल सिंह की बड़ी जीत हुई। अग्रवाल को आलाकमान ने जहाँ भी चुनावी कमान सौंपी है वहाँ उन्होंने सफलता प्राप्त की है । आज जयपुर पहुचने पर प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत
को कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की मजबूत रणनीति का स्वर्णिम परिणाम बताते हुए सभी के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।


