Homeभीलवाड़ासाँसद अग्रवाल ने उतर पश्चिम रेल्वे जोन की महत्वपूर्ण बैठक में भाग...

साँसद अग्रवाल ने उतर पश्चिम रेल्वे जोन की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया,भीलवाड़ा के रेल्वे विस्तार व विकास के लिए मजबूती से रखा पक्ष

भीलवाडा । सांसद दामोदर अग्रवाल ने जयपुर में आहुत उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की अति महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेकर जिले के विकास की सम्भावनाओ पर विस्तृत चर्चा की व जिले में रेल्वे जे विकास व विस्तार पर मजबूती से अपना पक्ष रखा । साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि साँसद अग्रवाल ने जयपुर में आयोजित रेलवे की महत्वपूर्ण बैठक में मुम्बई के लिए पुरजोर मांग रखते हुए 3 विकल्प रखे ः-
1. भीलवाड़ा से मुंबई के लिए पुर्व में संचालित 6 दिन को पुनः 3 दिन से 6 चलाया जाय।
2. भीलवाड़ा के यात्री भार को कम नहीं आंकते हुए एक नई ट्रेन का संचालन किया जाय
3. अथवा अजमेर आबु मार्ग से मुंबई कि‌ एक फास्ट ट्रैन मुम्बई के लिए भीलवाड़ा चित्तौड़ मार्ग पर शिफ्ट करने की नितांत आवश्यकता है ।
साँसद अग्रवाल ने बैठक में कहा कि भीलवाड़ा से दिल्ली के लिए एक और ट्रेन की भी महती आवश्यकता है जिसका भी संचालन अविलंब किया जाना चाहिए। ZRCCU सदस्य प्रेम स्वरूप गर्ग ने बताया कि भीलवाड़ा से दिल्ली संचालित हो रही चेतक एक्सप्रेस में सांसद अग्रवाल की मांग पर पुरी ट्रेन के पुराने कोच हटा कर LBH कोच लगाए जाकर संचालित हो गये है। साँसद अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भीलवाड़ा नगर में स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों में एक प्लेटफार्म से दुसरे अथवा मुख्य प्लेटफार्म पर जाने आने में होने वाली कठीनाई के चलते आने जाने के लिए प्लेटफार्म से नई बन रही फुट ओवरब्रिज पर 2 लिफ्ट का प्रावधान किया जा रहा है जिससे सिनियर सिटिजन सहित सभी यात्रीयो को सुविधा उपलब्ध हो सके। ZRRCCU सदस्य प्रेम स्वरूप गर्ग ने बताया कि आज भीलवाड़ा में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा लोकल ट्राफिक एवं पटरी पार से शहर का आवागमन की बढ़ती समस्या के निदान हेतु सांसद अग्रवाल के नये ROB के प्रेषित प्रस्ताव की कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए रेलवे द्वारा DPR हेतु टेंडर प्रक्रियाधिन है। साँसद ने इंदौर जयपुर वाया चित्तौड़ भीलवाड़ा अजमेर के बीच नई रेलगाड़ी जल्द से जल्द शुरू करने का प्रावधान की मांग की। अग्रवाल ने नसीराबाद में जलींदरी (मांडलगढ़) नई रेलवे लाइन के निर्माण महती आवश्यकता पर जोर डाला व
नाथद्वारा से जयपुर नई रेलवे ट्रैक के निर्माण करवाने की आवश्यकता से अवगत कराया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES