भीलवाड़ा । साँसद दामोदर अग्रवाल को भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाडा साँसद दामोदर अग्रवाल को उनकी संगठन के प्रति कार्यकुशलता व समर्पित भाव को देखते हुए एक बार फिर बिहार विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।अग्रवाल को सीतामढ़ी लोकसभा की परिहार विधानसभा क्षेत्र का प्रभार सौंपा है ।अग्रवाल को पूर्व में भी उत्तरप्रदेश गुजरात दिल्ली सहित विभिन्न विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी वहां उन्होंने भाजपा का परचम फहराया था। अग्रवाल को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने बिहार चुनावो के प्रबंधन के लिये 12 तारीख तक अपने क्षेत्र में पहुचने के निर्देश दिए हैं। अग्रवाल को बिहार चुनावो की जिम्मेदारी मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।सभी ने उन्हें बधाई दी व आशा व्यक्त की की उनके चुनावी कौशल रणनीति से बिहार में भाजपा का विजयी पताका फहरेगा।


