Homeभीलवाड़ासांसद अग्रवाल ने कि गैंगरेप प्रकरण में एस.आई.टी. गठन कर जांच की...

सांसद अग्रवाल ने कि गैंगरेप प्रकरण में एस.आई.टी. गठन कर जांच की मांग की

भीलवाडा । सांसद दामोदर अग्रवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर कोतवाली थाने में दर्ज गैंगरेप मामले में शेष आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी कि मांग की ओर कोतवाली पुलिस की ततपरता की भी प्रशंसा की।इस संपूर्ण प्रकरण में सांसद अग्रवाल ने बताया की ऐसा प्रतीत हो रहा है इस मामले में किसी बडे गिरोह का हाथ है जो की ऐसे रेकेट को ऑपरेट कर रहा है व इस पुरे प्रकरण को सामान्य नहीं मानते हुए इस विषय में गहन व उच्च स्तरीय जांच कराये जाने हेतु एस.आई.टी. का गठन किया जाना आवश्यक है। जिससे इस तरह अवैध गतिविधिया चलाने वाले कैफे, रेस्टोरेन्ट जैसे स्पोट व अन्य चहरों को बेनकाब किया जा सकें। साथ ही सांसद अग्रवाल ने बताया कि इस तरह संगठित अपराध करने वाले गिरोह व इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने वाले स्थानों को भी उजागर किया जाना चाहिए। जिससे पिड़ितों को न्याय मिल सकें। इस प्रकरण में योजनाबद्ध रूप से भोली-भाली बच्चीयों को फसाने की साजिश रची गयी है। पुलिस इस मामले की विशेष जांच करे तो अन्य परतें खुल सकती है। जांच के दायरे को विस्तृत करते हुए आरोपियों की फण्डिंग का भी खुलासा हो। सांसद अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए गहन जॉच के लिए शीघ्र ही एस.आई.टी. गठीत करने का आग्रह किया है। यह पुरा मामला लव-जिहाज से संबंधित है, जो एक संगंठित अपराध का है। साथ ही प्रशासन ऐसे आरोपियों के द्वारा किए गये अवैध निर्माणों को तुरन्त धवस्त करे जिससे इस प्रकार के अपराधों पर रोक लगाई जा सकें तथा कानून की पालना सुनिश्चित हो सकें।

अग्रवाल ने पुलिस को निर्देश दिए की कॉलोनियों व आउटर रोड़ पर बने कैफे, रेस्टोरेन्ट व अन्य स्थानों पर नियमित जॉच जारी रखी जाए ताकि समय रहते ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकें। साथ ही अभिभावकों , स्कूल प्रशासन, शिक्षकों एवं कोचिंग सेन्टर से अपिल कि की किसी भी असामान्य स्थिति पर नजर रखें और किसी भी तरह की परेशानी वाली जानकारी मिलने पर तुरन्त पुलिस एवं प्रशासन को सूचित किया जावें। पुलिस प्रशासन योजना लागू करे जिसमे आमजन से सहयोग लेकर ऐसे कृत्यों पर नजर रखने हेतु सीपीओ टीम (कम्यूनिटी पुलिस ऑफिसर) गठित की जाए जो पुलिस अधीक्षक के अधीन व्हाट्सएप ग्रुप पर तुरन्त सूचना दे सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES