भीलवाड़ा ।सांसद दामोदर अग्रवाल 5 दिविसिय रेलवे की स्थायी समिति के अध्ययन दौरे पर रहे ।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि रेलवे की स्थायी समिति के 16 सदस्यों ने 5 दिन तक दार्जिलिंग व मुंबई में रेल संबंधी अध्ययन दौरे पर रहे वहां उन्होंने रेल्वे में विकास की सम्भावना पर अध्ययन किया व रेल्वे के उच्च अधिकारियों के साथ रेलवे की तकनीक पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साँसद अग्रवाल ने बताया कि स्थायी समिति की एक विशेष बैठक मुम्बई में आयोजित हुई जिसमें समिति के अध्यक्ष सी एम रमेश एवं अन्य माननीय संसद सदस्यों की सहभागिता रही ।
बैठक मे समिति ने मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, रेल विकास निगम लिमिटेड, कोल ईंडिया लिमिटेड, फूड कॉर्पोरेशन आफ ईंडिया, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, काॅनकाॅर, भारतीय खाध निगम, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम आदि के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया ।