आकोला|स्मार्ट हलचल|राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकाश परियोजना के अंतर्गत आज मांडलगढ़ ब्लॉक के संस्कार राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति मांडलगढ़ की आमसभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जोगणिया माता शक्ति पीठ एवं प्रबंधक समिति अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण जोशी और प्रदेश अध्यक्ष राजीविका कार्मिक संगठन अमित कुमार जोशी उपस्तिथि हुए ।।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत माला व साफा बंधा कर किया गया इसके बाद में
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी राजीविका कार्मिक संगठन ने राजीविका योजना के बारे में विस्तार से समूह की महिलाओं को अवगत करवाया और बचे हुए परिवार को समूह से जुड़कर लाभ लेने हेतु सभी को प्रेरित किया
एफ पीओ व पीजी के लघु उद्योग की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।।
मंच संचालन काछोला कलस्टर के एआरपी बाबू लाल कुम्हार ने किया
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक विकास शर्मा ने पंचायत से जुड़कर महिलाओं को नवाचार हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया सशक्तिकरण पर अपने विचार दिए ।।
इसके बाद क्लस्टर मैनेजर कमला कंडारा और सिंगोली कलस्टर अकाउंटेंट संतोष रैगर ने क्लस्टर की गतिविधियों और आम सभा का महत्व बताया, वित्तीय साक्षरता से भागचंद ने महिला को बैंकिंग और बेटी पढ़ो पर विस्तार से बताया बैंक बीमा योजना की जानकारी दी और अंत में ब्लॉक इंचार्ज विकास शर्मा ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया
8 ग्राम पंचायत की 467 महिलाओं ने भाग लिया और क्लस्टर के सभी पदाधिकारी मायादेवी, सिंगोली, महुआ क्लस्टर मैनेजर ललिता राठौर, सीमा राव, ब्लॉक पी एम आई एस राजेश सेनी, ब्लॉक बीटीसी मेहराज , सीसी काली दरोगा पूजा कंडारा कुसमलता एफ पी ओ मुख्य कार्यकरी अधिकारी देवेंद्र सिंह ,शैतान कुमावत, मोहितशर्मा , व अन्य कैडर कृषि सखी पशु सखी तथा स्वयं सहायता की महिलाए उपस्थित हुए ।।


