(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/उनियारा।स्मार्ट हलचल/टोंक जिले के उनियारा उपखंड क्षेत्र के उपतहसील मुख्यालय बनेठा स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर में सकल जैन समाज के तत्वाधान में श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित हो रहे जैन संस्कार शिक्षण शिविर में पंडित आदर्श शास्त्री के निर्देशन में छोटे छोटे बच्चों ने भगवान की वेदी के समक्ष बड़े भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। जैन संस्कार शिक्षण शिविर में बच्चें जीवन जीने की कला के साथ जैनत्व के संस्कार प्राप्त कर रहे हैं।
जैन समाज के हरीश जैन एवं नाथूलाल जैन ने बताया कि आयोजन के पंचम दिवस पर बच्चों ने प्रात:सामूहिक जिनेन्द्र भगवान की प्रक्षाल, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन किया, तत्पश्यात प्रथम भाग एवं द्वितीय भाग की कक्षा लगाई गई। दोपहर बाद महिलाओं एवं पुरूषों के इष्टोपदेश एवं छहढाला की कक्षा लगाई गई। पंडित आदर्श जैन शास्त्री ने कहा कि बच्चों में लौकिक शिक्षा के साथ साथ धार्मिक शिक्षा एवं संस्कार जरूरी है। इस मौके पर समाज के तेजमल जैन, लोकेश जैन, सुशील मेहंदीवाल, मनोज जैन, सुनिता जैन, मधु जैन, प्रियंका जैन सहित कई समाजजन उपस्थित थे।