Homeभीलवाड़ासंस्कृति संगम साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ

संस्कृति संगम साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ

शाहपुरा । महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को *संस्कृति संगम* कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रामनिवास धाम व्यवस्थापक रामबक्क्ष दाखेड़ा , बालकृष्ण जोशी, ओमप्रकाश वर्मा रहे । अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश कुमावत ने की । इसके तहत सात दिनाें तक साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन कविता, आशुभाषण, गीत व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। ऑनलाइन शिक्षा बेहतर युवा पीढ़ी में उचित व अनुचित‘ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में विचार रखे। जिसमें राजेश कुमावत, बृजेश शर्मा, अभिषेक बसेर, अनुराग शर्मा, रेहाना परवीन, बालकृष्ण जोशी, मीना शर्मा, अमित शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश कुमावत ने कहा कि छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विगत वर्षों में इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं की रचनात्मकता और प्रतिभा में निखार आई है। कार्यक्रम प्रभारी सरिता छीपा ने कहा कि संस्कृति संगम कार्यक्रम के तहत ग्रुप डांस, एकल डांस, रंगोली, मेहंदी, फैशन शो, आदि का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन कविता में बी.एड से अंजलि सैनी प्रथम व पूजा तेली द्वितीय, डीएलएड से सलोनी लोहार प्रथम, पायल शर्मा रेखा गुर्जर द्वितीय, आशु भाषण में बी.एड. से श्रूति पांडे प्रथम, प्रियंका जाट द्वितीय, डीएलएड में श्रुति वैष्णव प्रथम, जानवी ओझा द्वितीय, वाद विवाद बी.एड. से अनु कुमावत विपक्ष प्रथम, आरती कुमावत पक्ष द्वितीय, डीएलएड से पायल धाबाई विपक्ष प्रथम, नंदिनी जांगिड़ विपक्ष द्वितीय, एकल गायन में बी.एड. से अनुजा पांडे प्रथम, शिवानी राठौड द्वितीय, डीएलएड में सलोनी लोहार प्रथम, पायल शर्मा द्वितीय, युगल में बी.एड. से मेना अनुष्का प्रथम, डीएलएड में पायल श्रुति प्रथम, सलोनी जानवी द्वितीय स्थान पर रही । कार्यक्रम का संचालन पूर्णा पारीक ने किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES