मांडल — कस्बे के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में रविवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक उदय लाल भडाणा रहे । स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार कोली ने बताया कस्बे के मेजा मार्ग स्थित संस्कृत विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में साधु संतों का भी खूब भरपूर आशीर्वाद और सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में भूतेश्वर पीठाधीश महादेव मंदिर सूरजपुरी महाराज ,मठ मंदिर महाराज श्याम गिरी का भी मंच को आशीर्वाद प्राप्त हुआ । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश खोईवाल पूर्व पार्षद भीलवाड़ा एवं उनके साथी गण हरिश सालवी, सोनू गुर्जर भी भामाशाह के रूप में मंच पर मौजूद रहे । साथ ही साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में नायाब तहसीलदार रफीक मोहम्मद रहे। विधायक उदय लाल भडाणा द्वारा संस्कृत विद्यालय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा की गई उन्होंने- नवीन संस्कृत विद्यालय भवन निर्माण करने की घोषणा की तथा विद्यालय को गोद लेने की घोषणा भी मंच से की । साथ ही साथ उन्होंने संस्कृत भाषा के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए संस्कृत भाषा के महत्व को भी बताया तथा संस्कृत भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए मंच से हर संभव विद्यालय को मदद देने की घोषणा की । राजस्थान राज्य में पहली बार किसी विधायक महोदय ने किसी संस्कृत भाषा के राजकीय विद्यालय को गोद लिया है। अपने आप में यह बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है । उक्त घोषणा पर समस्त विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य महोदय ने और ग्राम वासियों ने विधायक महोदय को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में मंच से भामाशाह सहयोग के रूप में गजेंद्र सिंह करेडा की तरफ से एक लाख रुपये , सुभाष जोशी द्वारा 51000 , प्रधानाचार्य राजेश कुमार कोली द्वारा ₹51000 ,लोकेश कुमार व्यास अध्यापक राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मांडल द्वारा ₹51000 , मीना सोनी अध्यापक राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मांडल द्वारा ₹51000 , लाल कृष्ण सेन भाजपा महामंत्री मांडल द्वारा ₹21000, रामेश्वर माली द्वारा 5100 रुपये , भंवरी देवी द्वारा 11000 रुपए की राशि की घोषणा नवीन संस्कृत विद्यालय भवन निर्माण के लिए की गई।
कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्रों ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी। भामाशाह रमेश खोईवाल द्वारा 28000 रुपए के स्वेटर वितरण करने पर उनका भी बहुत-बहुत सम्मान किया गया तथा अन्य भामाशाह, विद्वान छात्रों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम में बनवारी प्रकाश माणमिया, शिव जोशी ,जितेंद्र ओझा, रमेश लड्डा ,लाल कृष्ण सेन भैरुलाल तड़बा , सुरेंद्र प्रताप सुवालका, गजेंद्र सिंह करेड़ा ,उदय लाल धोबी ,गोपाल गुर्जर, भेरुलाल सेन ,मनीष सोनी ,शिव सोनी ,सुभाष सोनी,कन्हैया लाल टेलर, सत्यनारायण सुथार, रामेश्वर माली ,कमलेश शर्मा, मयंक जोशी, कमलेश तड़बा,रतन लाल पायक, सूरज राव, कमलेश ,सागर , सुनील आशुतोष व्यास ,बबलू गाडरी, सुशील सुथार ,सांवर कार्यक्रम में मंच पर मौजूद रहे
कार्यक्रम अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार कोली ने मुख्य अतिथि ,सभी विशिष्ट अतिथियों, सभी मांडल ग्राम वासियों तथा पधारे हुए सरकारी कर्मचारियों का स्वयं की ओर से तथा विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।