शाहपुरा – महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक साहित्यिक खेल सप्ताह “”संस्कृति संगम” गुरुवार से शुरू | सांस्कृतिक साहित्यिक खेल का आयोजन 17 दिसम्बर तक चलेगा । सांस्कृतिक सप्ताह का औपचारिक शुभारंभ 11 दिसंबर को सुबह 9 बजे कन्या महाविद्यालय के सभागार में होगा । सप्ताह का रंगारंग समापन महाविद्यालय प्रांगण में होगा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि सप्ताह के दोरान विविध कला, संस्कृति, साहित्य, नाट्य, नृत्य, गायन, वादन एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी । प्रथम चरण में गीत, आशु भाषण, वादविवाद, कविता पाठ प्रतियोगिता के आयोजन होंगे । दूसरे चरण में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कला आयोजन होंगे । कार्यक्रमों के संचालन के लिए समितियो का गठन कर प्रभारी नियुक्त किया। आयोजन टीम प्रभारियो के देखरेख एवं संयोजन में होंगे । कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्णा पारीक व सरिता छीपा ने तैयार कर सांस्कृतिक साहित्यिक खेल संबंधित चार-चार सदस्यीय समितियों का गठन कर दायित्व सौंपे।


