शाहपुरा । शाहपुरा महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय में चल रहे संस्कृति संगम सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रम के तीसरे दिन कबड्डी, बोरा रेस, उल्टी दौड़, तीन टांग दौड़, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश कुमावत ने कहा कि खेलों को हार-जीत की भावना के साथ नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। पढाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। इससे शारीरिक विकास होता है। खेल के क्षेत्र में भी छात्राऔ ने कई मुकाम हासिल किए हैं। छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया । खेल प्रभारी लेखराज पाराशर ने बताया कि प्रतियोगिता के दोरान कबड्डी में बी.एड. व डीएलएड प्रथम दोनों टीमों मे बराबर का मुकाबला रहा, बोरा रेस में बी.एड. से पूजा तेली प्रथम, डीएलएड से कोमल धोबी प्रथम, तीन टांग रेस में बी.एड. से डिम्पल व पूजा जाट प्रथम, डीएलएड से कोमल धोबी व रितु धोबी प्रथम, उल्टी दौड़ में बी.एड. से अनीशा सरपटा प्रथम, डीएलएड में जान्हवी ओझा प्रथम, 100 मी दौड़ में बी.एड. से डिम्पल दरोगा प्रथम, डीएलएड में अनु खारोल प्रथम, स्थान पर रही ।


