Homeभीलवाड़ासांस्कृतिक साहित्यिक सप्ताह ’लोकधरा' का समापन, राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने...

सांस्कृतिक साहित्यिक सप्ताह ’लोकधरा’ का समापन, राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

शाहपुरा – महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या काॅलेज में चल रहे सांस्कृतिक साप्ताहिक सप्ताह लोकधरा के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन काॅलेज सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सत्यनारायण कुमावत विशिष्ट अतिथि संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक व रामनिवास धाम के व्यवस्थापक रामबक्ष दाखेडा , जन सेवन राजेश सोलंकी , बालकृष्ण जोशी व प्राचार्य डाॅ.ओमप्रकाश कुमावत ने दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता से हुई। छात्राओ ने तरह तरह की रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया | रंगोली प्रभारी सरिता छीपा, पूर्णा पारीक ने छात्राओं को बताया कि भारतीय परंपरा में रंगों का विशेष महत्व है। वैज्ञानिक तौर पर भी साबित हो चुका है कि रंग विशेषकर मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक बेहतर औषधि के रूप कार्य करते हैं। हिन्दू धर्म में आंगन या द्वार पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है और इसे घर की सुख-समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है। रंगोली का महत्व सिर्फ साज – सज्जा या धार्मिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक स्तर पर भी है। कार्यक्रम के अंतिम दिन राजस्थानी , बागडी व मारवाडी एवं अंग्रेजी गानों पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया और तालियों की गड गडा हट से पूरा सभागार गूंज उठा। कार्यक्रम के निर्णायक भारती समतानी, बालकृष्ण जोशी, रामप्रसाद पारीक रहे । प्रतियोगिता के दौरान रंगोली में बीएड से साहिबा एण्ड ग्रुप प्रथम, ज्योति एण्ड ग्रुप द्वितीय, डीएलएड में पलक एण्ड ग्रुप प्रथम, रेखा एण्ड ग्रुप द्वितीय, फैशन शौ में कविता कंवर राठौड़ प्रथम, निकिता, रूपल वैष्णव, प्रियंका जांगिड़ द्वितीय ,एकल नृत्य में बीएड से प्रियंका नायक, प्रियंका जांगिड़ प्रथम, डीएलएड में रानू जाट प्रथम, कल्पना सुथार द्वितीय, युगल नृत्य में बीएड में अनु एण्ड आरती प्रथम, सुमन एण्ड नीरज द्वितीय, सामूहिक नृत्य में बीएड से प्रियंका एण्ड ग्रुप प्रथम, डीएलएड में प्लाकक्षा एण्ड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | कार्यक्रम को सफलता पूर्वक बनाने में कन्या कॉलेज से ओमप्रकाश वर्मा, अभिषेक बसेर, अमित शर्मा, लेखराज पाराशर, बृजेश शर्मा, संजना गहलोत, मीना शर्मा, भारती समतानी, तृप्ति पारीक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच का सचांलन पूर्णा पारिक, सरिता छीपा ने किया | अतिथियों ने अपने अपने विचार छात्राओं के सामने रखे । प्राचार्य कुमावत ने सबको हार्दिक बधाई दी एवं सबकी मेहनत का आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES