किशन खटीक/
रायपुर 7 अगस्त। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक संस्था प्रधानों की सत्रारंभ वॉक पीठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुंटिया का खेड़ा में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र गग्गड, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कैलाश चंद्र सुथार व राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के विभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह थे। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम दधीच ने की। दो दिवसीय वाक् पीठ के अंतिम दिन वार्ताकार डॉक्टर प्रहलाद सिंह दायमा, विजेश कुमार सैनी, योगेश कुमार सैनी, प्रेम प्रकाश चौधरी, दीपाली लखावत, केसुराम रेगर, नरेंद्र कुमार, दिनेश चंद्र दाधीच, जगदीश चंद्र लोहार, हेमराज नागोरा, पूनम चंद भील, राजू लाल सुवालका आदि ने अपनी वार्ताऐं प्रस्तुत की। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजेंद्र गग्गड ने कहा कि वाक् पीठ की वार्ताओं से सीख लेकर विद्यालय का संचालन अच्छा करें। विशिष्ट अतिथि कैलाश चंद्र सुधार ने कहा कि विद्यालय को तीर्थ मानकर मन से कार्य करें। वाक-पीठ का संचालन ईश्वर कुमावत ने किया। वॉक पीठ में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के तहसील अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर, उपाध्यक्ष संजय चौधरी, जिला प्रतिनिधि भंवरलाल कुमावत, सभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान डालचंद कुमावत, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामजीलाल जाट सहित तहसील क्षेत्र के प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित थे।


