दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/सन्त रविदास जयंती के अवसर पर शनिवार को रैदास समाज द्वारा कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमे समाज के महिला पुरुषो ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
रविदास मण्डल के तत्वधान में शोभायात्रा रैदास मन्दिर से प्रारम्भ हुई ,जो स्टेशन रोड, झंडा चोक, कुण्डला रोड होती हुई वापस मन्दिर पहुची।नगर के मुख्य झंडा चोक पर जुलुस का सांवरिया रक्तदाता समूह द्वारा स्वागत किया गया शोभायात्रा में आगे आगे महिलाये सिर पर कलश लिए चल रही थी युवा जयकारे के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुये चल रहे थे जुलुस में रविदास कि झांकी भी शरीक थी जगह जगह लोगो ने उनकी पूजा की।
जुलुस का समापन पर समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमे समाज के प्रतिभावन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
अंत में भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक कालूराम मेघवाल,पूर्व विधायक मदन लाल वर्मा,अशोक भंडारी, जगदीश भावसार,करण सिंह,देवीसिंह,अशोक गायरी ,आदित्य कटारिया,दयानंद सागर,बाबूलाल वर्मा, बगदीराम ,भवानी शंकर, अनिल वर्मा सहित चौमहला ,गंगधार कोलवी सहित आसपास के गावो के समाज के लोगो ने भाग लिया